सोशल मीडिया पर हमेशा कोई न कोई ऐसी चीज चलती रहती है जो सबका ध्यान खींचती है और लगातार सुर्खियों में रहती है। इन दिनों नॉर्वे की आयला कस्र्टन अजीबोगरीब कारण से चर्चाओं में है और उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि आयला घोड़े की जैसे दौड़ सकती हैं। यहां तक कि वे छलांग भी लगाती दिख रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक वीडियो में आयला धूल भरे रास्ते में घोड़े की स्टाइल में दौड़ लगा रही हैं, जबकि दूसरे में वे एक हरे-भरे घास के मैदान में अपने कुत्ते के साथ बराबर तालमेल के साथ घूम रही हैं। वे दोनों हाथ और दोनों पैर जमीन पर रखकर दौड़ती है। दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि कोई जानवर चल रहा है। आयला ने 19 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर अपनी पहली पोस्ट डाली थी।
वे अब तक 8 पोस्ट अपलोड कर चुकी हैं। इन सभी विडियो में वे अपनी कला का प्रदर्शन कर रही हैं। आयला ने एक पोस्ट में लिखा है कि मैं इतनी संवेदनशील हूं कि मुझे हर चीज से डर लगता है। आयला का यह अद्भुत हुनर देख हर कोई उनका कायल हो गया है। उल्लेखनीय है कि यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिनमें सिखाया जा रहा है कि घोड़े की तरह कैसे दौड़ें?
आईए आगे देखें आयला का वीडियो :-
क्लोनिंग के जरिये चीन ने बनाई सुपर काऊ, प्रति दिन देगी 140 लीटर दूध!
भीलवाड़ा नगर पालिका ने आवारा सूअरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस से मांगी मदद
बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुत्ता 'टॉमी' ने दिया ऑनलाइन आवेदन!
Daily Horoscope