अक्सर हम बाजार से खाने-पीने की चीजें खरीदते है। लेकिन कहीं आपने कभी ऐसे बाजार के बारे में सुना है जहां पर दुल्हन भी बेचीं जाती है। जी हां यह बात सत्य है इसके बारें में जानकर आप भी आर्श्चय होगा। आप भी सोचेगे आखिर ऐसा बाजार कौनसा है जहां पर लोग आतें है अपनी पसंद की दुल्हन को खरीदने और इस बाजार में हर साल हजारों लोग आते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक अंग्रेजी अखबार डेली मेल की खबर के अनुसार बुल्गारिया में एक ऐसी जगह है जहां के बाजार में आप को समाना नही मिलेगा लेकिन अगर आप को खुबसुरत दुल्हन की जरूरत हो तो उसमें जाने से आप को एक दुल्हन जरुर मिल जायेगी।
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
बिन दुल्हे-पंडित दुल्हन बनी क्षमा बिंदु, हुई एक अनोखी शादी
बिजली विभाग ने नहीं दी बिजली, विभाग में ही ये कार्य करता है शख्स
Daily Horoscope