वाशिंगटन। अमेरिका से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे पढकर हर कोई हैरान है। यहां एक महिला ने 25 साल पुराने एक भ्रूण से एक स्वस्थ शिशु को सफलतापूर्वक जन्म देकर विश्व रिकॉर्ड बना डाला। यह मानव का सबसे लंबे समय तक सुरक्षित रखा गया भ्रूण था। यूएस नेशनल इम्ब्रायो डोनेशन सेंटर की मेडिकल निदेशक जेफरी कीनन ने बताया कि पिछले महीने शिशु का जन्म हुआ, जिसका नाम एम्मा रेन गिब्सन है। इससे पहले 20 साल पुराने भ्रूण से बच्चे का जन्म कराया गया था। आपको बता दें कि जिस समय भ्रूण को फ्रीज किया गया था उस समय टीना की उम्र मात्र डेढ साल थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पश्चिम टेनेसी की टीना गिब्सन ने फ्रोजेन भ्रूण से 25 नवंबर को 3.08 किलोग्राम वजनी बच्चे को जन्म दिया। जन्म के समय बच्चे की लंबाई 20 इंच थी। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। टीना ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, मेरी उम्र भी 25 साल ही है। मैं और यह भ्रूण दोस्त हो सकते थे। मुझे बस एक बच्चा चाहिए था। मैं वर्ल्ड रिकार्ड बनने या नहीं बनने की परवाह नहीं करती हूं।
वास्तविक बार्बी डॉल बनने के लिए खर्च किए 53 लाख, छोड़ दिया. . . .
गोवा के एक घर में घुसे चोर, 'आई लव यू' मैसेज छोड़कर हुए फरार
कोल्ड ड्रिंक में मिली मरी हुई छिपकली, देखने के बाद ग्राहक ने किया ऐसा काम
Daily Horoscope