मेड्रिड। हाल ही में करिअर का 8वां विंबलडन और कुल 19वां ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने एक और उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 15वीं बार एटीपी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पेशेवर टेनिस महासंघ (एटीपी) ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक एक दिन पहले फेडरर ने फाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को मात देते हुए अपना रिकॉर्ड 8वां विंबलडन खिताब जीता था। एटीपी ने कहा है कि फेडरर ने पहले ही साल के अंत में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में जगह पक्की कर ली थी।
यह टूर्नामेंट 12 से 19 नवंबर के बीच लंदन में खेला जाएगा। एटीपी की वेबसाइट ने 35 वर्षीय फेडरर के हवाले से लिखा है, मैं पिछले साल इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाने के कारण दुखी था। मैंने 2002 के बाद से इस टूर्नामेंट में हर साल हिस्सा लिया था।
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
CWG 2022 : नीतू के बाद अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में देश को दिलाया स्वर्ण पदक
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की है इजाजत : रोहित शर्मा
Daily Horoscope