नई दिल्ली। वर्ष का चौथा और अंतिम ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन जारी है। हार्ड कोर्ट पर हो रहे इस टूर्नामेंट के महिला वर्ग के फाइनल में अमेरिका की मेडिसन कीज (22) और स्लोअने स्टीफंस (24) आमने-सामने होंगी। दोनों खिलाड़ी पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं और ऐसे में तय है कि यूएस ओपन को इस बार नई विजेता मिलेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
15वीं वरीयता प्राप्त कीज ने सेमीफाइनल में अमेरिका की ही 20वीं वरीय कोको वेंडेेवेघे को 6-1, 6-2 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में गैर वरीय स्टीफंस ने भी अमेरिका की ही सात बार की ग्रैंडस्लैम विजेता 9वीं वरीय वीनस विलियम्स को 6-1, 0-6, 7-5 से मात दी।
अब हम नजर डालेंगे अमेरिकी ओपन में महिला एकल वर्ग की पिछली 5 विजेताओं पर :-
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
मोनांक पटेल : रेस्टोरेंट चलाने वाला भारतीय मूल का क्रिकेटर, जो बन गया अमेरिकी टीम का कप्तान
Daily Horoscope