मेड्रिड। रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने मेड्रिड ओपन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। उन्होंने महिला एकल वर्ग फाइनल में फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविक को हराया। आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त हालेप ने म्लादेनोविक को दो घंटे 45 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-7 (5-7), 6-2 से मात दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालेप पिछले चार साल में तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। उन्होंने 2016 में भी मेड्रिड ओपन का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट के बाद हालेप का लक्ष्य फ्रेंच ओपन है। हालेप ने कहा, मुझे अपने इस खिताब को बचाकर अच्छा लग रहा है।
मेरे लिए यह टूर्नामेंट काफी मायने रखता है, क्योंकि इसमें मिली जीत से बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करने के मेरे आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलेगा। रोमानिया के पूर्व दिग्गज इली नासतासे ने सिमोना हालेप को ट्रॉफी प्रदान की। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने पुरस्कार वितरण समारोह में नासतासे को आमंत्रित किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
Daily Horoscope