लंदन। अमेरिका की महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स अब से फ्रेंच ओपन में अपने मशहूर कैट सूट में नहीं दिखेंगी। फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने टूर्नामेंट में नया ड्रेस कोड लागू किया है और इसी कारण सेरेना को अपनी मशहूर काली ड्रेस पहनने का मौका नहीं मिलेगा। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंच ओपन में भविष्य में कड़े नियम देखे जाएंगे। वेबसाइट ने फ्रांस टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बर्नाड गियुडिसेली के हवाले से लिखा है, अब यह मान्य नहीं होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेरा मानना है कि कई बार हम काफी आगे चले गए। आपको खेल और जगह का सम्मान करना चाहिए। अध्यक्ष ने हालांकि नए नियमों के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन कहा है कि नियम विंबलडन की तरह बेहद कड़े नहीं होंगे। सेरेना ने अपनी काली ड्रेस के बारे में कहा था कि इससे उन्हें रक्तचाप में मदद मिलती है।
‘अमेरिकी ओपन में ज्यादा उम्मीद नहीं’
भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
रोहित शर्मा को बेहतर परिणाम के लिए और समय दिया जाना चाहिए : सौरव गांगुली
जिम्बाब्वे ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने झटके तीन-तीन विकेट
Daily Horoscope