पेरिस| स्पेन के राफेल नडाल ने पहला सेट हारने के बाद अगले दो सेट में शानदार वापसी करते हुए यहां जारी पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने शुक्रवार शाम को क्वार्टर फाइनल में हमवतन पाब्लो कैरेनो बुस्ता को 4-6, 7-5, 6-1 से मात दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछले सप्ताह ही अपने करियर की 1000वीं टूर मैच जीतने वाले नडाल ने अपने करियर में अब तक एक बार पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट नहीं जीता है। 13 साल पहले फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
सेमीफाइनल में अब टॉप सीड नडाल का सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टेनिसलास वावरिंका को 6-3, 7-6 से हराया। ज्वेरेव का वावरिंका के खिलाफ यह लगातार चौथी जीत है।
वहीं, ज्वेरेव को नडाल के खिलाफ पिछले छह मैचों में से पांच मैचों में हार मिली है। ज्वेरेव ने नडाल को पिछले साल एटीपी फाइनल में हराया था।
दूसरे सेमीफाइनल में डेनियल मेदवेदेव का मुकाबला मिलोस राओनिक से होगा। मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में डी श्चैटर्जमैन को 6-3, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में 2014 के उपविजेता कनाडा के राओनिक फ्रांस के ऊगो हम्बर्ट को 6-3, 3-6,7-6 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचे।
--आईएएनएस
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का अगला लक्ष्य 90 मीटर
आईएसएल-7: नॉर्थईस्ट युनाइटेड के सामने एटीकेएमबी की चुनौती
एक कम्पलीट बैटसमैन-विकेटकीपर पैकेज बनकर उभरे पंत
Daily Horoscope