• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अमेरिका ओपन : जज को बॉल मारने पर जोकोविच अयोग्य घोषित

Djokovic disqualified for hitting ball to US Open judge - Tennis News in Hindi

न्यूयॉर्क| वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को अमेरिका ओपन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जोकोविच को लाइन जज को बॉल मारने के कारण अमेरिका ओपन से अयोग्य करार कर दिया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ये वाकया उस समय हुआ जब जोकोविच रविवार को अपने चौथे राउंड के मैच में पाब्लो कैरोनो बुस्टा के खिलाफ पहले सेट में 5-6 से पीछे चल रहे थे।
प्वाइंट हारने के बाद जोकोविच ने गेंद को गुस्से में अपने पीछे मारा जो उनके पीछे खड़ी लाइन जज को जा लगी। गेंद लगते ही वह गिर पड़ीं। इसके बाद जोकोविच और टूर्नामेंट के अधिकारियों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई और फिर जोकोविच को मैच से डिसक्वालिफाई कर दिया गया। आखिर में जोकोविच बुस्टा से हाथ मिलाकर कोर्ट से बाहर चले गए।

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने अपने एक बयान में कहा, "ग्रैंड स्लैम नियम पुस्तिका के अनुसार, उन्हें जानबूझकर किसी को गेंद से या किसी खतरनाक तरीके से मारने या कोर्ट के भीतर लापरवाही से खेलने या परिणामों को गंभीरता से नहीं लेने के कारण अमेरिका ओपन के रेफरी द्वारा 2020 अमेरिका ओपन से बाहर कर दिया गया है।"

यूएसटीए ने आगे कहा, "चूंकि उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है तो जोकोविच अमेरिका ओपन में हासिल किए अपने सभी रैकिंग प्वाइंट्स भी खो देंगे और उन्हें टूनार्मेंट में जीते गए मैच की पुरस्कार राशि को जुर्माने के तौर पर देना होगा। साथ ही इस अपमानजनक घटना के लिए भी उन्हें जुर्माना देना होगा।"

17 बार ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने बाद में जारी एक बयान में कहा, "पूरी घटना ने मुझे काफी दुखी किया है। मैंने लाइन अधिकारी से बात की और अधिकारियों ने मुझे बताया है कि ईश्वर का शुक्र है वह ठीक है। उसे इतना दुख पहुंचाने के लिए मुझे काफी अफसोस है। मैंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया। लेकिन यह बहुत गलत था। उनकी निजता का सम्मान करने के लिए मैं नाम का खुलासा नहीं करूंगा।"

अमेरिका ओपन से अयोग्य करार होने पर उन्होंने कहा, "जहां तक डिस्क्वालिफिकेशन की बात है, तो मुझे अपने भीतर विचार करना होगा और अपनी निराशा पर काम करते हुए उसे एक खिलाड़ी और इनसान के तौर पर बेहतर बनने की प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करना होगा।"

अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हुए जोकोविच ने कहा, "मैं अमेरिका ओपन और इससे जुड़े सभी लोगों से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं। मैं अपनी टीम और परिवार के अडिग समर्थन के लिए आभारी हूं। इसके साथ ही अपने फैंस के लिए भी जो हमेशा मेरे साथ खड़े हैं। थैंक्यू और आईएम सॉरी।"

बुस्टा ने मैच के बाद कहा, "मैंने उस घटना को नहीं देखा, जब उन्होंने बॉल मारा। मैं अपने कोच को देख रहा था। यह थोड़ा शॉकिंग था। मुझे उम्मीद है कि वह ठीक होंगी।"

टूर्नामेंट से जोकोविच के अयोग्य होने के बाद बुस्टा अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां अब उनके सामने 12वीं सीड डेनिस शापोवालोव की चुनौती होगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Djokovic disqualified for hitting ball to US Open judge
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: djokovic, disqualified, hitting ball, us open, judge, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved