ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेलबर्न।मौजूदा विम्बलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना ने पूर्व मेजर विजेता लातविया की जेलेना ओस्तापेंको को मंगलवार को लगातार सेटों में हराकर पहली बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
22वीं सीड कजाखस्तान की रिबाकिना ने 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन ओस्तापेंको को एक घंटे 19 मिनट में
6-2, 6-4 से पराजित किया और मेलबर्न पार्क के अंतिम चार में पहुंचने वाली कजाखस्तान की पहली महिला बन गयीं।
ओस्तापेंको ने इससे पहले कजाख खिलाड़ी के खिलाफ करियर मुकाबलों में दबदबा बनाया था लेकिन मंगलवार को रिबाकिना ने अपनी लय कायम रखी। रिबाकिना ने दो दिन पहले विश्व की नंबर एक ईगा स्वीयाटेक को हराया था।
रिबाकिना ने अपने तीसरे मैच अंक पर एस लगाते हुए जीत हासिल की।
रिबाकिना का सेमीफाइनल में तीसरी सीड जेसिका पेगुला और दो बार की पूर्व चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका के बीच मुकाबले की विजेता से मुकाबला होगा।
--आईएएनएस
संतोष ट्रॉफी पर मेजबान ओडिशा की निगाहें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- रोहित शर्मा ने पिच से छेड़छाड़ की बात को किया खारिज
ऋषभ पंत ने अपनी रिकवरी को लेकर दिया अपडेट
Daily Horoscope