मेलबोर्न। विश्व नंबर 3 टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना वोजनियाकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम-16 में जगह बना ली है। इसके अलावा, एक अन्य मैच में शुक्रवार को 7वें नंबर की खिलाड़ी येलेना ओस्टापेंको को उलटफेर का शिकार हो टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डेनमार्क की वोजनियाकी ने महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में एक घंटे 26 मिनट के भीतर नीदरलैंड्स की किकि बर्टेस को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी। मेलबोर्न में खेले गए एक अन्य महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में लातविया की ओस्टापेंको को इस्टोनिया की विश्व नम्बर-34 एनेट कोंटावेट ने बाहर का रास्ता दिखाया।
कोंटावेट ने एक घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 6-3, 1-6, 6-3 से मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रख लिया है। यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना ने हमवतन मार्ता कोस्तुक का सफर समाप्त कर दिया।
शानदार गेम के बाद डीएफसी ने रियल कश्मीर के हाथों करीबी अंतर से झेली हार
भारत का लक्ष्य जापान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाना
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में चंडीगढ़ ने उडीशा पर दर्ज की दो विकेट की रोमांचक जीत
Daily Horoscope