चंडीगढ़| पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर चक्का फेंक एथलीट कमलप्रीत कौर को शनिवार को बधाई दी। कमलप्रीत ने नौ साल पुराने नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 63.50 मीटर के थ्रो के लक्ष्य को हासिल करते हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोढ़ी ने कहा कि मुक्केबाजी में सिमरजीत कौर चाकर के बाद, मलोट के पास कबरवाला गांव की कमलप्रीत कौर ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके पंजाब को गौरवान्वित कर दिया है।
कमलप्रीत ने फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के अंतिम दिन शुक्रवार को महिलाओं के मुकाबले में अपने पहले ही प्रयास में 65.06 मीटर तक चक्का फेंका और साथ ही उन्होंने नौ साल पुराने कृष्णा पूनिया की रिकॉर्ड को तोड़ा, जोकि 2012 में 64.76 मीटर तक थ्रो फेंककर बनाया गया था।
सोढी ने कहा, " मुझे खुशी है कि पंजाब की बेटियां खेलों के क्षेत्र में चमक रही हैं। वह दिन दूर नहीं जब पंजाब खेलों में अपना नंबर 1 स्थान हासिल कर लेगा।"
- -आईएएनएस
बीसीसीआई अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट के लिए चंडीगढ़ की टीम घोषित, पारुषि करेगी अगुवाई
एशियाई खेल - एथलेटिक्स, स्क्वैश और तीरंदाजी में पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 81 तक पहुंची
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
Daily Horoscope