तीसरे सेट में भी कालीकट की शुरुआत नर्वस रही। इसी का नतीजा था कि मेजबान
टीम ने टीटीओ तक 8-5 की बढ़त बना ली। टीटीओ के बाद चेन्नई ने कई गलतियां की
और इसी का नतीजा था कि कालीकट ने 11-8 की बढ़त बना ली। ये भी पढ़ें - T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...
10-13 के स्कोर पर
चेन्नई ने मामला अपने हाथ में लिया और अखिन के दो ब्लॉक्स और एक स्पाइक तथा
नवीन कुमार के एक सर्विस प्वाइंट की बदौलत मेजबान टीम 14-13 के स्कोर पर
पहुंच गई। लाल ने हालांकि स्कोर 14-14 कर दिया लेकिन विनीत, जिनके लिए यह
सीजन काफी अच्छा रहा है, ने मैच के अंत में दो गलतियां कीं और कालीकट यह
सेट तथा मैच हार गया।
पुरस्कार
पहला स्थान - चेन्नई स्पार्टंस (50 लाख रुपए)
रनर अप - कालीकट हीरोज (20 लाख रुपए)
निप्पॉन फैन फेवरेट ऑफ द डे : अजित लाल (कालीकट हीरोज)
रुपे प्लेयर ऑफ द मैच : नवीन राजा जैकब (चेन्नई स्पार्टंस)
बैंक ऑफ बड़ौदा सबसे मूल्यवान खिलाड़ी : अजित लाल (कालीकट हीरोज)
पीटर इंग्लैंड मोस्ट स्टाइलिश प्लेयर : कार्तिक ए (कालीकट हीरोज)
बेस्ट स्पाइकर : रूडी वरहॉफ (चेन्नई स्पार्टंस)
सर्वश्रेष्ठ अवरोधक : डेविड ली (कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स)
डब्ल्यूटीसी फाइनल - ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 296 रन की बढ़त बनाई
तेलुगु टैलन्स की लगातार दूसरी जीत, रोमांचक मैच में टैलन्स ने गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश को हराया
66 वें नेशनल स्कूल गेम्स - राजस्थान के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी
Daily Horoscope