चेन्नई। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में यूपी योद्धा शनिवार को काफी प्रयासों के बाद भी पुणेरी पल्टन के खिलाफ अपनी हार को टाल नहीं सकी। पुणे ने जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में यूपी को 34-33 से मात दी। मैच में अधिकतर समय पुणे का दबदबा देखने को मिला, लेकिन आखिरी के 10 मिनटों में यूपी ने वापसी की कोशिशें की और काफी करीब भी आई। लेकिन सुरेश कुमार की सफल रेड के अलावा पुणे ने यूपी के कप्तान नितिन तोमर को अहम समय मैट से बाहर भेज उसे जीतने से रोक दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले हाफ में पुणे ने आठवें मिनट में ही 9-5 की बढ़त ले ली थी। यूपी ने राजेश मोंडल की रेड को असफल करते हुए 11वें मिनट में स्कोर 9-9 से बराबर किया। बावजूद इसके वह पुणे को पहले हाफ की समाप्ति तक बढ़त लेने से रोक नहीं पाई। पुणे दूसरे हाफ में 18-14 की बढ़त के साथ गई।
दूसरे हाफ में भी पुणे ने यूपी को बैकफुट पर रखा। 30वें मिनट तक उसने 30-22 की बढ़त ले रखी थी। यहां नितिन ने रेड से चार अंक जुटाते हुए अपनी टीम की वापसी की उम्मीदों को मजबूत कर दिया। अगले ही मिनट सुरेश की रेड को असफल करते हुए यूपी ने स्कोर 27-30 कर लिया था।
आईपीएल 2022: खिलाड़ियों के बीच का तालमेल ही गुजरात टाइटंस की सफलता की कुंजी
सैमसन ने कहा, 2008 के आईपीएल फाइनल में मैं अंडर-16 मैच खेल रहा था
मांजरेकर ने कोहली की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope