बेंगलुरु। स्टार रेडर नवीन कुमार (16 प्वाइंटस की एक और तूफानी प्रदर्शन के दम पर विजय रथ पर सवार दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में बुधवार को यहां जयपुर पिंक पैंथर्स को रोमांचक अंदाज में 46-44 से हरा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दबंग दिल्ली की इस सीजन में यह लगातार आठवीं जीत है। वहीं, जयपुर की यह लगातार चौथी हार है। दबंग दिल्ली की टीम मैच के आखिरी मिनट में 39-43 से पीछे थे। इसके बाद आखिरी सेकेंड में उसने नवीन के बेतहरीन रेड के जरिये 43-41 की बढ़त बना ली और फिर 46-44 से रोमांचक जीत अपने नाम कर ली।
दबंग दिल्ली की 12 मैचों में यह 10वीं जीत है और वह 54 अंकों के साथ मजबूती से शीर्ष स्थान पर कायम है। जयपुर की 13 मैचों में यह छठी हार है और वह 38 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
विजेता दिल्ली के लिए नवीन के 16 प्वाइंटस लिए। नवीन का इस सीजन में यह 11वां और लगातार 10वां सुपर-10 है। उनके अलावा चंद्रन रंजीत ने भी आठ अंक हासिल किया। टीम ने रेड से 28, टैकल से नौ, ऑलआउट से चार और पांच अतिरिक्त अंक जुटाए।
जयपुर के लिए कप्तान दीपक हुड्डा ने 11 अंक बटोरे। टीम को रेड से 22, टैकल से 13, ऑलआउट से चार और पांच अतिरिक्त अंक मिले।
(आईएएनएस)
विम्बलडन ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेने की अनुमति दी
निशानेबाजी: शाहू , शिवा ने विश्व कप टीम में जगह बनायी
एशिया कप पोलो 2023 के लिए फेयरमोंट जयपुर बना ऑफिशियल हॉस्पिटैलिटी पार्टनर
Daily Horoscope