• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

PKL-7: जीत की लय जारी रखने उतरेगी दबंग दिल्ली

PKL-7: Dabang Delhi will descend to continue the winning momentum - Sports News in Hindi

चेन्नई। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में शीर्ष स्थान पर काबिज दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) केसी की टीम शनिवार को यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच में भी विजयक्रम जारी रखना चाहेगी।

दबंग दिल्ली छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ 26 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर कायम है।

टीम के कोच कृष्ण कुमार हुड्डा का कहना है कि बंगाल की टीम काफी मजबूत है, लेकिन उन्हें अपनी पूरी टीम पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम विजयक्रम जारी रखेगी।

कोच ने कहा, ‘‘अगले मैच को लेकर हमारे खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और हमारी तैयार पूरी है। टीम ने इस मैच को लेकर अपनी रणलीति भी तय कर ली है और हम इसी रणनीति के साथ उतरेंगे।’’

बंगाल की टीम सात मैचों में चार जीत और दो हार और एक टाई के साथ 25 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है।

कोच ने कहा, ‘‘लीग में कोई भी टीम कमजोर नहीं है और सभी टीमें बराबर है। आप सबने देखा है कि लीग में कितने नजदीकी मुकाबले हो रहे हैं। इसलिए मेरा मानना है कि मैच के दिन जो ज्यादा गलतियां करता वह हारता है। हम किसी भी टीम को कमजोर नहीं समझ रहे हैं और ना ही हम अतिआत्मविश्वास में होंगे।’’

दिल्ली ने पिछले मुकाबले में पुनेरी पल्टन को 32-30 से मात दी थी जबकि बंगाल ने अपने पिछले मैच में दो बार की उपविजेता गुजरात फॉच्र्यूनजाएंट्स को 28-26 से हराया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से नजदीकी मुकाबले हो रहे हैं, उससे आप ये अंदाजा नहीं लगा सकते कि कौन सी टीम कमजोर और कौन सी मजबूत है, लेकिन हम अपनी रणनीति और जीत के विश्वास के साथ उतरेंगे।’’

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PKL-7: Dabang Delhi will descend to continue the winning momentum
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pkl 7, प्रो कबड्डी लीग, प्रो कबड्डी 2019, pro kabaddi 2019, pro kabaddi league, dabang delhi, bengal warriors, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved