हैदराबाद। यू-मुंबा (U Mumba) ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के पहले मैच में विजयी शुरुआत करते हुए शनिवार को तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 31-25 से हरा दिया। यहां गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबा की टीम पहले हाफ में 18-10 से आगे थी और टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए सीजन के पहले मैच में विजयी शुरुआत की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यू-मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 10 अंक लिए जबकि रोहित बाल्यान, संदीप नरवाल और कप्तान फजल अत्राचली को 4-4 अंक मिले। यू मुंबा के अभिषेक सिंह ने लीग में अपने 50 टैकल पॉइंट्स पूरे कर लिए। टीम ने रेड से 16, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक लिया।
तेलुगू के लिए रजनीश ने आठ और कप्तान सिद्धार्थ देसाई ने पांच अंक बटोरे। तेलुगू ने रेड से 15 और टैकल से 10 अंक जुटाए। तेलुगू के विशाल भारद्वाज ने लीग के करियर में अपने 250 टैकल प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं।
इंडियन पोलो ऐसोसियेशन का पोलो सीजन चंडीगढ़ पोलो कल्ब में हुआ शुरु
हनुमानगढ़ में डबल विकेट क्रिकेट सीनियर वर्ग का ट्रायल शिविर आयोजित
A bright future for India’s gaming market?
Daily Horoscope