लुसाने| अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बताया है कि उसे चीन का एक प्रस्ताव मिला है जिसमें चीन टोक्यो ओलंपिक और 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों को कोरोना टीका उपलब्ध कराना चाहता है। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि खेलों के लिए चीन द्वारा आने वाले टीका के लिए अलग से भुगतान करना होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईओसी ने बयान जारी कर कहा, "आईओसी को ओलंपिक और पैरालम्पिक शीतकालीन गेम्स 2022 के मेजबान चीन ओलंपिक समिति का एक प्रस्ताव मिला है जिसमें उन्होंने एथलीटों के लिए टीका उपलब्ध कराने की बात कही है।"
उन्होंने कहा, "हालांकि इस बारे जानकारी ली जा रही है लेकिन अध्यक्ष बाक ने इसकी पुष्टि की है कि आईओसी कोरोना टीका के अतिरिक्त डोज के भुगतान के लिए तैयार है और यह सिर्फ ओलंपिक ही नहीं बल्कि पैरालम्पिक टीमों के लिए भी उपलब्ध होगी।"
टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा। इसे पहले पिछले साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित किया गया था।
शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन चार से 20 फरवरी तक बीजिंग में होना है।
--आईएएनएस
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर
आईपीएल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है: रोहित
Daily Horoscope