• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एशियाई मुक्केबाजी : हुसामुद्दीन, थापा क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Asian Boxing: Hussamuddin, Thapa reach quarter finals - Sports News in Hindi

नई दिल्ली| मोहम्मद हुसामुद्दीन और शिवा थापा ने दुबई में सोमवार को शुरू हुए 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को विजयी शुरुआत दिलाई है। दोनों खिलाड़ी पहली जीत के साथ अपने-अपने भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। हुसामुद्दीन ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और संयुक्त अरब अमीरात मुक्केबाजी महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतिष्ठित इवेंट में 56 किलो ग्राम भार वर्ग में कजाकिस्तान के मखमुद सेर्बिखान को 5-0 से हराया।

अब क्वार्टर फाइनल में हुसामुद्दीन का सामना टाप सीड और मौजूदा विश्व चैम्पियन उजबेकिस्तान के मिराजिजबेक मिजार्हालीलोव से होगा।

वहीं थापा ने 64 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के दमित्री पुचिन को 5-0 से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में थापा का सामना कुवैत के नादेर ओदा से होगा। थापा और हुसामुद्दीन अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार को खेलेंगे।

मंगलवार को ही विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं सिमरनजीत कौर और तीन अन्य भारतीय मुक्केबाज भी क्वार्टर फाइनल में खेलते हुए देश के लिए पदक पक्का करने की कोशिश करेंगे।

सिमरनजीत के अलावा साक्षी (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा) और संजीत (91) अन्य भारतीय हैं जो इस प्रतिष्ठित एशियाई इवेंट में अपने-अपने वर्ग के अंतिम -8 चरण में एक्शन में होंगे।

ओलंपिक का टिकट कटा चुकीं मुक्केबाज सिमरनजीत महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की रेखोना कोदिरोवा से भिड़ेंगी। इसी तरह दो बार की युवा विश्व चैंपियन साक्षी ताजिकिस्तान की रूहाफ्जो हकजारोवा से भिड़ेंगी।

महिलाओं के फेदरवेट वर्ग में जैस्मीन, जिन्होंने हाल ही में बॉक्सम टूनार्मेंट के तौर पर अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और रजत पदक जीतने में सफल रही थीं, का सामना मंगोलियाई मुक्केबाज ओयुंटसेटसेग येसुगेन से होगा।

पुरुष वर्ग में संजीत को पहले दौर में बाई मिला था और अब उनका सामना ताजिकिस्तान के जासूर कुबोर्नोव से होगा।

शुरूआत में इस टूनार्मेंट में 27 से अधिक देशों की भागीदारी की उम्मीद थी। हाल ही में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण, हालांकि कुछ देश इसमें भाग नहीं ले सके।

इस आयोजन में अब भारत, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी देशों सहित 17 देशों के 150 मुक्केबाज अपनी श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास करेंगे।

2021 एशियाई चैंपियनशिप के मैच सोमवार से शुरू होने वाले हैं। 2019 में बैंकॉक में आयोजित चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में, भारतीय टीम ने दो स्वर्ण सहित 13 पदक जीतते हुए अभूतपूर्व सफलता हासिल की थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Asian Boxing: Hussamuddin, Thapa reach quarter finals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: asian boxing, hussamuddin, thapa, reach, quarter finals, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved