बेंगलुरु। पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप की तैयारियों के लिए भारतीय पुरुष हॉकी जूनियर टीम ने क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद शनिवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी। (16:24) ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
With focus on the Junior Men's Asia Cup, India Colts begin training today.(photo:hockey india)
37 सदस्यीय जूनियर पुरुष हॉकी सभावित टीम के सदस्य गत छह फरवरी को बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) पहुंचे थे, जहां उन्हें क्वारंटीन में रखा गया।
टीम के कोच बीजे करियप्पा ने कहा, "शिविर में हमारा ध्यान फिटनेस को सुधारना और एशिया कप के लिए तैयारियां करने पर केंद्रित है। सीनियर पुरुष संभावितों के भी इसी शिविर में होने के कारण हम उनके साथ कुछ सत्र करने की योजना बना रहे हैं, जिससे जूनियर खिलाड़ी उनके खिलाफ मैच अभ्यास कर सकें।"
संभावितों में पवन, प्रशांत कुमार चौहान और साहिल कुमार नायक गोलकीपर के तौर पर शामिल किए गए हैं, जबकि डिफेंडर के रूप में संजय, क्रील लुगुन, नबीन कुजुर, सुनील जोजो, दीनाचंद्र सिंह मोइरांगथेम, नीरज कुमार वरिबाम, शारदानंद तिवारी और अभिषेक लाकड़ा को लिया गया है।
मिडफील्डर के रूप में ग्रेगोरी जैस, सुखमान सिंह, मनिंदर सिह, गोपी कुमार सोनकर, रबिचंद्र सिह मोइरांगथेम, आकाशदीप सिह, यशदीप सिवाच, अंकित पाल, विष्णु कांत सिह, मरीस्वरन सकथीवेल, सूर्या एनएम, दर्शन वैभव गावकर और गुरमुख सिंह शामिल हैं।
इनके अलावा अमनदीप, राहुल कुमार राजभर, बॉबी सिंह धामी, अर्शदीप सिंह, शिवम आनंद, सुदीप चिरमाको, मोहम्मद सादिक, उत्तम सिंह, एस कार्थी, मंजीत, दिलजीत सिंह, अराएजीत सिंह हुंदल और प्रभजोत सिंह को फॉरवर्ड के रूप में शिविर में शामिल किया गया है।
--आईएएनएस
भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़,BCCI ने सहायक स्टाफ का कार्यकाल विस्तार किया
शिवा थापा और अमित पंघाल ने जीत के साथ की शुरुआत
भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम के कप्तान, उप-कप्तान का ऐलान
Daily Horoscope