भुवनेश्वर। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह द्वारा अम्पायरों के फैसले पर दिए गए बयान की आलोचना की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरेंद्र ने मैच के बाद संवाददाता सम्मलेन में अम्पायरों के निर्णय पर सवाल उठाए थे जिस पर बत्रा ने अपनी नाराजगी जाहिर की। बत्रा एफआईएच के साथ-साथ भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के भी प्रमुख हैं। बत्रा ने शनिवार को कहा कि मुझे एफआईएच अध्यक्ष के रूप में कुछ प्रोटोकॉल का पालन करना है।
इस तरह के व्यवहार पर मेरे अपने कुछ विचार हैं जो बहुत मजबूत हैं। बत्रा ने कहा, एक खेल को खेला जाना चाहिए और उसका सम्मान किया जाना चाहिए। 17 दिसंबर के बाद मैं दिल्ली में मौजूद रहूंगा और राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (एनओसी) के अध्यक्ष से बात कर सकता हूं।
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
Daily Horoscope