कोलकाता। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक गोल स्कोर करने वाले खिलाडिय़ों में से एक वेन रूनी और वर्तमान में टीम के कप्तान हैरी केन ने फीफा अंडर-17 विश्व कप का खिताब जीतने वाली अंडर-17 टीम की सराहना की। इंग्लैंड ने शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में स्पेन को 5-2 से मात देते हुए पहली बार फीफा अंडर-17 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले इंग्लैंड की अंडर-20 टीम ने भी फीफा अंडर-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इस साल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल जगत से संन्यास लेने वाले रूनी ने एक ट्वीट में कहा, शानदार। सभी खिलाडिय़ों को बधाई। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।
टोटेनहम हॉटस्पर का प्रतिनिधित्व करने वाले हैरी काने ने ट्वीट किया, बेहतरीन उपलब्धि के लिए अंडर-17 टीम को बधाई। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और न्यूकासल युनाइटेड के स्ट्राइकर एलेन शियरर ने भी इंग्लैंड की अंडर-17 टीम की प्रशंसा की।
दूसरे दिन विकेट में ज्यादा रफ्तार थी - मोहम्मद सिराज
योनेक्स सनराइज द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल सब जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट 11 जून से
प्रीमियर हैंडबॉल लीग के पहले मैच में राजस्थान पैट्रियट्स ने महाराष्ट्र आयरनमैन को हराया
Daily Horoscope