लंदन| डिएगो लोरेंटे के आखिरी मिनटों में किए गए निर्णायक गोल के दम पर लीडस यूनाइटेड ने यहां अपने घर में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन लिवरपूल को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में सादियो माने ने 31वें मिनट में गोल करके लिवरपूल को 1-0 से आगे कर दिया। माने का इस सीजन का यह 13वां गोल है। टीम ने इस बढ़त को 87वें मिनट तक कायम रखा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लेकिन इसके बाद स्पेनिश डिफेंडर लोरेंटो ने जैक हैरीसन द्वारा लिए गए कार्नर पर गोल करके लीडस यूनाइटेड को 1-1 से बराबरी दिला दी। लोरेंटो का लीडस के लिए यह पहला गोल है।
इस मुकाबले के शुरू होने से पहले लिवरपूल सहित सैकड़ों समर्थक एलांड रोड के बाहर सुपर लीग प्रस्ताव का विरोध करने के लिए खड़े थे।
--आईएएनएस
तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल, गिल-शार्दुल भी टीम से बाहर : रिपोर्ट
एशियन गेम्स : क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं'
Daily Horoscope