कैनबरा। सोशल मीडिया पर एक कंगारू सनसनी बन गया है। ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉल मैच में इस कंगारू ने अचानक धमककर रुकावट डाल दी। इस मैच का आयोजन संसद भवन से दो किलोमीटर की दूरी पर हुआ। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के प्रीमियर फुटबॉल लीग मैच में रविवार को इस कंगारू के पहुंचने के कारण 20 मिनट की देरी हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वह पेनल्टी बॉक्स में आकर बैठ गया। कैनबरा फुटबॉल क्लब और बेलोकोनेन युनाइटेड ब्लू डेविल्स के बीच ऑस्ट्रेलिया कैपिटल टैरिटरी में यह मैच खेला जा रहा था, जब पहले हाफ की समाप्ति पर यह कंगारू मैदान पर पहुंच गया। सभी खिलाड़ी, स्टाफ और दर्शक हैरान रह गए। इस तरह मैदान पर प्रवेश के कारण कंगारू ने सुर्खियां बटोरी और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।
इस फुटेज को ऑस्ट्रेलिया प्रसारणकर्ता बार टीवी स्पोट्र्स द्वारा लाइव कैमरे में कैद कर लिया गया। थोड़ी देर बाद इस कंगारू को वैन द्वारा मैदान से बाहर किया गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल रूस में चल रहे फीफा विश्व कप खेलने में व्यस्त है।
बिग बैश लीग से वापसी को तैयार ग्लैन मैक्सवेल, 8 माह बाद क्रिकेट में करेंगे वापसी
लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो
विंडीज के खिलाफ अभ्यास सत्र में गेंदबाजी कर खुद को परखेंगे बुमराह
Daily Horoscope