फातोर्दा (गोवा)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में 12 मुकाबलों में सिर्फ दो जीत दर्ज करने वाली एससी ईस्ट बंगाल टीम आज फातोर्दा के तिलक मैदान पर टेबल टॉपर मुम्बई सिटी एफसी से भिड़ेगी और उसका लक्ष्य अजेय क्रम बनाए रखना होगा। सीजन में पहली बार खेल रही ईस्ट बंगाल टीम ने बेहद खराब शुरुआत की थी और लगातार चार मैच गंवाए थे। इसके बाद इस टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और आज वह बीते सात मैचों से अजेय है। इनमें दो जीत भी शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस टीम के पास 12 अंक हैं और अगर इसने मुम्बई को हरा दिया तो उसके 15 अंक हो जाएंगे। इसके बाद अगर इस टीम ने एक और मैच जीत लिया तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और वह आश्चर्यजनक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो जाएगी।
उधर, सर्गियो लोबेरा की टीम ने 11 में से आठ मैच जीते हैं। उसका पिछला मैच बराबरी पर छूटा था लेकिन यह टीम जिस तरह के खेल से 26 अंक लेकर टॉप पर विराजमान है, उसके आधार पर ईस्ट बंगाल के लिए उसे हराना काफी मुश्किल होगा।
इसका कारण यह है कि इस टीम ने इस सीजन में गोवा के साथ-साथ सबसे अधिक 17 गोल किए हैं और सिर्फ चार गोल खाए हैं।
--आईएएनएस
जोहानसबर्ग टी20 : मारक्रम की पारी से द.अफ्रीका को मिली जीत
मेरी पारी का दूसरा हॉफ आईपीएल में मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था : सैमसन
दीपक की तरह भयमुक्त होकर बल्लेबाजी करें बल्लेबाज : राहुल
Daily Horoscope