• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ISL-5 : दिल्ली डायनामोज ने मौजूदा विजेता चेन्नइयन को ड्रॉ पर रोका

नई दिल्ली। दिल्ली डायनामोज ने मंगलवार को फुटबॉल की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में मौजूदा विजेता चेन्नइयन एफसी को अपने घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया। इस मैच के स्टार दिल्ली के गोलकीपर फ्रांसिस्को रहे जिन्होंने कई शानदार बचाव करते हुए चेन्नइनय को गोल से महरूम रखा। चेन्नइयन के अटैक ने आखिरी 10 मिनट में लगातार हमले पर हमले किए लेकिन फ्रांसिस्को की दीवार उनके लिए अभेद्य साबित हुई।
इस ड्रॉ से हालांकि अंकतालिका में कोई अंतर नहीं आया है। दिल्ली चार मैचों में तीन ड्रॉ और एक हार के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है। चेन्नइयन का चार मैचों में यह पहला ड्रॉ है। वह अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। पहले 15 मिनट में दोनों टीमों ने नीरस फुटबॉल खेली, लेकिन धीरे-धीरे दोनों टीमों ने रफ्तार पकड़ी और मौके बनाने शुरू किए। पहले हाफ के आखिरी पलों में दोनों टीमों के गोलकीपर को मेहनत करनी पड़ी।

18वें मिनट में चेन्नइयन के इसाक वानमालसावमा ने एक मूव बनाते हुए गेंद एली साबिया को दी जो अपने हेडर से गेंद को सही तरह से केनक्ट नहीं कर पाए। चार मिनट बाद ही इसाक को आंद्रे ओरलैंडी ने गेंद सौंपी। इस विंगर ने बाएं तरफ से क्रॉस खेला जिसे दिल्ली के डिफेंडर गियानी जुईवारलून ने क्लीयर कर दिया। दिल्ली भी मिडफील्ड में इस बीच अच्छा खेल रही थी। 37वें मिनट में दिल्ली को चेन्नइयन के डिफेंस को परेशान करने का फायदा मिलता दिखा।

चंगाते ने बाएं छोर से क्रॉस के जरिए गेंद को नेट में डालना चाहा जिसे चेन्नइयन के गोलकीपर करणजीत सिंह ने रोक लिया। यहां से हाफ खत्म होने तक चेन्नइयन ने दिल्ली के गोलकीपर फ्रांसिस्को की अच्छी परीक्षा ली और लगातार हमले लिए। फ्रांसिस्को हालांकि इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे। 42वें मिनट में कार्लोस सालोम ने थोई सिंह को पास दिया। उनकी किक डिफेंडर से टकरा कर वापस उनके पास आ गई। थोई ने दोबारा प्रयास किया, लेकिन कीपर ने उसे नकार दिया।

यहां दो मिनट के अंतराल में फ्रांसिस्को को कुछ और हमले झेलने पड़े जिनका उन्होंने सफलता से बचाव किया। पहले हाफ का अंत करीब था और तभी करणजीत ने दिल्ली के सबसे अच्छे मौके को नकार दिया। चंगाते ने फ्रांसिस से गेंद ली और खाली खड़े आंद्रेज कालुडजेरोविक को पास दिया।

जैसे ही आंद्रेज के पास गेंद आई उन्होंने फस्र्ट टाइम में गोलपोस्ट के अंदर भेजना चाहा लेकिन करणजीत ने उसे अपने से आगे नहीं जाने दिया। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें गोल करने की कोशिशों में लग रहीं। 54वें मिनट में ओरलैंडी ने बाईं तरफ से गेंद लेकर थोई सिंह को दी, लेकिन थोई इस बार भी गेंद को नेट में नहीं डाल पाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ISL-5 : Delhi Dynamos holds Chennaiyin FC on goalless draw
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: isl-5, delhi dynamos, chennaiyin fc, goalless draw, delhi vs chennai, jawaharlal nehru stadium, isl, indian super league, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved