तेहरान| ईरान फुटबॉल लीग संगठन ने बताया है कि 26 अक्टूबर से शुरू होने वाला ईरानियन सुपर कप स्थगित कर दिया गया है। संगठन ने हालांकि इसका कारण नहीं बताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुपर कप का छठा संस्करण ईरान पेशेवर लीग (आईपीएल) की विजेता टीम पेरसेपोलिस और हाज्फी कप की विजेता ट्रैक्टर के बीच खेला जाना था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईरान पेशेवर लीग का 20वां संस्करण अब 31 अक्टूबर से शुरू होगा, लेकिन मौजूदा विजेता ने कहा है कि उन्हें आराम करने का कुछ समय और चाहिए, क्योंकि क्लब ने हाल ही में 2020 एएफसी चैम्पियंस लीग में हिस्सा लिया था, जिसमें ईरानके क्लब ने एशियाई फाइनल मैच में क्वालिफाई किया।
पेरसेपोलिस ने ईरानियन सुपर कप के पिछले तीन संस्करण जीते हैं।
--आईएएनएस
सेरी ए : एसी मिलान ने वेरोना को 2-0 से दी शिकस्त
डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर : मनिका और साथियान दूसरे राउंड में
महिला दिवस पर सचिन ने 9 महिलाओं का विशेष रूप से किया जिक्र
Daily Horoscope