रियो डी जनेरियो| ब्राजील के फुटबाल क्लब फ्लेमिंगो ने अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर प्रेडो के साथ स्थाई करार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय प्रेडो 12 महीने के लिए लोन पर जनवरी में फ्लेमिंगो क्लब से जुड़े थे और अब वह 2025 तक मौजूदा और साउथ अमेरिकन चैंपियंस में बने रहेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फ्लेमिंगो क्लब ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें प्रेडो ने कहा, "मुझे अपना समर्थन करने के लिए हर किसी का शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि मैं फ्लेमिंगो क्लब के साथ गोल करना और ट्रॉफी जीतना जारी रखूंगा।"
प्रेडो इससे पहले, सितंबर 2019 में फियोरेंटिना क्लब के साथ जुड़े थे, जहां वह केवल चार ही मैचों में गोलरहित थे।
उन्होंने इस साल फ्लेमिंगो के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 33 मैचों में 17 गोल किए हैं।
--आईएएनएस
रियल मैड्रिड के डिफेंडर नाचो फर्नांडीज पर तीन मैच का प्रतिबंध
एशियाई खेल : ज्योति, ओजस की जोड़ी ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड; 71 पदक जीतकर एशियन गेम्स में भारत का नया रिकॉर्ड
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope