दोहा | अल रेयान में एजुकेशन सिटी स्टेडियम में मंगलवार को फीफा विश्व कप 2022 का छठा मैच डेनमार्क और ट्यूनिशिया के बीच 0-0 ड्रॉ पर समाप्त हुआ। यह अभी तक टूर्नामेंट का पहला मैच था, जहां दोनों ही टीमें गोल करने में विफल रही। इस मैच में ज्यादातर मौकों पर डेनमार्क ने बाजी मारी, क्योंकि उन्होंने गेंद को अपने पास अधिकतम समय तक रखा। डेनिश खिलाड़ियों ने गोल मारने के मौके भी ट्यूनिशिया के मुकाबले में ज्यादा बनाए। लेकिन फिर भी वे विपक्षी टीम के डिफेंडरों को भेद नहीं सकें। डेनमार्क के स्टार क्रिश्चियन एरिक्सन ने बेहतरीन खेल दिखाया और गोल दागने के अधिक अवसर बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले हाफ में दोनों ही टीमें शुरू से हमला करते नजर आईं, लेकिन डेनमार्क और टयूनिशिया ने एक-दूसरे के पाले में घुसकर गोल करने के कई मौके बनाए। दोनों ही टीमों के डिफेंडरों और गोलकीपर ने बेहतरीन काम किया। इस कारण, पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही।
दूसरे हाफ में भी कुछ ऐसा ही स्कोर रहा, लेकिन इस हाफ में दोनों ही टीमों द्वारा अधिक हमले देखे गए। डेनमार्क पजेशन, पास और एक्यूरेसी में आगे रहा, क्योंकि ज्यादातर मौकों पर ट्यूनिशिया पर दबाव बनाने में कामयाब रहे। अंत में यह मैच टूर्नामेंट का ऐसा मुकाबला साबित हुआ, जहां दोनों ही टीमें गोल दागे में असफल रही और मैच 0-0 से ड्रॉ रहा।
--आईएएनएस
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर
आईपीएल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है: रोहित
Daily Horoscope