मेड्रिड। पुर्तगाली स्टार लुइस सुआरेज के दो शानदार गोल के दम पर स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने सेविला को मात देकर लगातार चौथे सीजन में कोपा डेल रे का खिताब अपने नाम किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार वांडा मेट्रोपोलिटन स्टेडियम में शनिवार रात को खेले गए इस फाइनल मैच में बार्सिलोना ने सेविला को 5-0 से मात दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुआरेज ने 14वें मिनट में गोल कर स्पेनिश क्लब का खाता खोला। इसके बाद, स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 31वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया। सुआरेज ने पहले हाफ की समाप्ति से पांच मिनट पहले 40वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को 3-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में भी बार्सिलोना ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा।
अपने अच्छे डिफेंस के दम पर उसने सेविला को गोल करने का मौका नहीं दिया। आंद्रेस इनिएस्ता ने 52वें मिनट में बार्सिलोना के खाते में चौथा गोल डाला। इसके बाद, कोटिन्हो ने 69वें मिनट में पेनल्टी किक पर मिले गोल के अवसर को भुनाया और बार्सिलोना को 5-0 से जीत दिलाई।
अंकिता रैना, सुमित नागल एकल क्वार्टर में हारे
ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण और रजत, पेरिस ओलंपिक पर नजरें
एशियन गेम्स 2023 :1974 के बाद पुरुषों की स्कीट में अनंत जीत सिंंह ने जीता रजत
Daily Horoscope