नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर चुकी टीम इंडिया की नजर अब वनडे मुकाबलों पर है। पांच मैच की सीरीज 20 अगस्त से शुरू होगी। इसके लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। खास बात ये है कि इसमें वनडे के दो दिग्गज खिलाडिय़ों युवराज सिंह और सुरेश रैना जगह बनाने में नाकाम रहे। इसके पीछे कारण उनका फॉर्म नहीं, बल्कि फिटनेस है। ये दोनों राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में यो-यो टेस्ट में फेल हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार भारतीय टीम कई तरह के फिटनेस टेस्ट से गुजरती है। यो-यो टेस्ट में खिलाडिय़ों को कम से कम 19.5 या इससे ज्यादा अंक हासिल करने होते हैं लेकिन युवराज और रैना 16 अंक ही बटोर पाए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने साफ कर दिया है कि फिटनेस से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope