लंदन। दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुंगी एनजिडी चोट के कारण भारत के खिलाफ पांच जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है। नगिदी बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले में खेले थे लेकिन हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सके थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम के डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि लुंगी की चोट का सोमवार को स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी जो हालात हैं उनके मुताबिक वे कम से कम सात या दस दिनों तक मैदान में नहीं उतर पाएंगे। मूसाजी ने कहा कि एहतियात के तौर पर हमने उन्हें आगे गेंदबाजी की इजाजत नहीं दी। सोमवार को उनका स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी के हालात के हिसाब से वे अगले सात से दस दिनों तक मैदान पर नहीं उतर सकेंगे।
दक्षिण अफ्रीका टीम को यह बड़ा झटका लगा है। वह विश्व कप के अपने दो मैच हार चुकी है। पहले मैच में उसे मेजबान टीम इंग्लैंड ने हराया था। रविवार को उसे बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिली। एनजिडी के स्थान पर डेल स्टेन को खिलाया जा सकता है। स्टेन भी शुरू में अनफिट थे।
कोहली के लगातार खराब फॉर्म से भारत को नुकसान, चयनकर्ताओं को कड़े कदम उठाने की जरूरत
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धवन करेंगे नेतृत्व
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: ऋषभ पंत नंबर 5 पर पहुंचे, कोहली टॉप-10 से बाहर
Daily Horoscope