• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन से जीत दर्ज की

Womens World Cup: Australia thrash New Zealand by 141 runs - Cricket News in Hindi

वेलिंगटन। वेलिंगटन में यहां बेसिन रिजर्व स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन से शानदार जीत दर्ज की। पेरी, मैकग्राथ की बल्लेबाजी और डार्सी ब्राउन की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रलिया टीम को विश्व कप मैच में तीसरी सबसे बड़ी जीत दिलाई। पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी की शुरुआत कमजोर रही। सलामी जोड़ी आर. हायनेस और विकेटकीपर हेली मात्र क्रमश: 30 और 15 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं, कप्तान लैनिंग भी पांच रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गईं। इस दौरान टीम का स्कोर 15 ओवर में 56/3 था।
हालांकि, ई पेरी ने पारी को संभाला और बल्लेबाज मूनी के साथ 50 रन की साझेदारी की, जहां मूनी 29वें ओवर में 30 रन बनाकर अमेलिया केर के ओवर में आउट हो गईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ताहलिया मैकग्राथ और पेरी के बीच पांचवे विकेट के लिए लंबी साझोदारी हुई, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने 100 रन जोड़े।

पेरी ने शानदार अर्धशतक लगाकर 68 रन बनाए और मैकग्राथ ने भी अर्धशतक लगाते हुए टीम में 57 रन जोड़े। पेरी के आउट होने के बाद मैकग्राथ भी हानहा रोवे के ओवर में कैच थमा बैठीं। वहीं, गार्डनर ने भी नाबाद 48 रन बनाकर टीम में अहम योगदान दिया।

गेंदबाज ली ताहुहू ने नौ ओवर में 53 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं, हानहा रोवे, एफ माककेय, जानसेन और अमेरिया केर ने 1-1 विकेट झटका । इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 269 रन बनाए।

270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जिसमें सबसे ज्यादा रन एमी सैटरथवेट (44) और ली ताहुहु (23) ने बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिससे बल्लेबाजों एक के बाद एक जल्द ही पवेलियन वापस चले गए। किसी भी बल्लेबाज के बीच 50 रन की साझेदारी नहीं हुई, जिससे टीम डग्मगाती हुई नजर आई।

गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं, अमांडा वेलिंगटन और गार्डनर ने भी दो-दो विकेट झटके। मेगन शुट्ट, ताहलिया मैकग्राथ और एलिसे पेरी ने भी अहम योगदान दिया, जिसमें उन्होंने 1-1 विकेट झटके। गेंदबाजों ने 30.2 ओवर में ही न्यूजीलैंड को ढेर कर दिया, जिसमें टीम ने दस विकेट खोकर 128 रन बनाए।

संक्षिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया : 269/8 (राचेल हेन्स 30, एलिसे पेरी 68, बेथ मूनी 30, ताहलिया मैकग्राथ 57, एशले गार्डनर 48 नाबाद; ली ताहुहू 3/53)।

न्यूजीलैंड : 128/10 (एमी सैटरथवेट 44) डार्सी ब्राउन 3/22, एशले गार्डनर 2/15)।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Womens World Cup: Australia thrash New Zealand by 141 runs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: womens world cup, australia thrash new zealand by 141 runs, australia vs new zealand, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved