• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विमेंस वर्ल्ड कप : भारत ने पाकिस्तान को फिर हराया, 88 रन की धमाकेदार जीत, क्रांति-दीप्ति ने झटके 3-3 विकेट

Women World Cup : India defeats Pakistan, registers a resounding 88-run win in the Women World Cup, Kranti and Deepti take 3 wickets each - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान पर एक और एकतरफा जीत दर्ज कर अपने प्रभुत्व को फिर साबित कर दिया। विमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 88 रन से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया दो मैचों में चार अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 247 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना (38) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (31) ने अहम योगदान दिया। पाकिस्तान की पारी : सिदरा अमीन लड़ी अकेली जंग
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। सिदरा अमीन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा को 2 विकेट मिले।
विमेंस वनडे में पाकिस्तान पर भारत का अपराजेय रिकॉर्ड
यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ विमेंस वनडे में लगातार 12वीं जीत है। दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में अब तक 12 मुकाबले हुए हैं और सभी में भारत ने बाज़ी मारी है। वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं — और पांचों बार भारत विजेता रहा है।
क्रांति गौड़ बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
तेज गेंदबाज़ क्रांति गौड़ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिनमें सदफ शमास (6), आलिया रियाज़ (2) और नतालिया परवेज (33) शामिल थीं।
टॉस विवाद : रेफरी की गलती से पाकिस्तान को फायदा
टॉस के दौरान दिलचस्प वाकया देखने को मिला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला, पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने “टेल्स” कहा, लेकिन सिक्का “हेड्स” गिरा। दक्षिण अफ्रीका की रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज़ ने गलती से फातिमा की कॉल को “हेड्स” सुन लिया और पाकिस्तान को टॉस विजेता घोषित कर दिया।
कप्तानों के बीच ठंडा व्यवहार
टॉस के बाद हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में पुरुष एशिया कप में भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से इनकार किया था। उस टूर्नामेंट में भारत ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया था।
भारत की लगातार चौथे रविवार जीत
क्रिकेट में यह चौथा रविवार था जब भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी। इससे पहले 14, 21 और 28 सितंबर को पुरुष एशिया कप के तीनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
पाकिस्तान : फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल, सदफ शमास।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Women World Cup : India defeats Pakistan, registers a resounding 88-run win in the Women World Cup, Kranti and Deepti take 3 wickets each
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: women world cup, india defeats pakistan, registers, women world cup, kranti, deepti, 3 wickets each, \r\n, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved