दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ को भारत के खिलाफ होने वाले दो वनडे मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, लॉ पर भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद लॉ अब 21 अक्टूबर को गुवाहाटी और 24 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में होने वाले वनडे मैचों में टीम के साथ ड्रेसिंग रूम साझा नहीं कर पाएंगे और न ही वे टीम के साथ रहेंगे। वेस्टइंडीज के कोच लॉ ने हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन कीरोन पॉवेल का विकेट गिरने के बाद तीसरे अंपायर और फिर चौथे अंपायर के खिलाफ अपशब्द शब्दों का इस्तेमाल किया था।
आईसीसी ने लॉ पर दो मैचों का निलंबन लगाने के अलावा उन पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही उनके खाते में तीन डी मेरिट अंक भी जोड़ दिए हैं। हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है, इसलिए अब उनके खिलाफ कोई औपचारिक कार्यवाही नहीं की जाएगी।
एबी डिविलियर्स ने विराट से पहली मुलाकात के बारे में कहा..'मुझे लगा वह काफी घमंडी हैं'
नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स में वापसी से किया इंकार
मियामी ओपन: सबालेंका सत्र के पांचवें क्वार्टरफाइनल में
Daily Horoscope