न्यूयार्क। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की लोकप्रियता इस समय चरम पर है। फिलहाल कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट खेलने में व्यस्त है। इस बीच, खेलों की दुनिया में कोहली से जुड़ी एक खबर आई है। कोहली फोर्ब्स मैग्जीन की दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाडिय़ों की सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
28 साल के कोहली 89वें नंबर पर हैं। उनकी कुल कमाई दो करोड़ 20 लाख डॉलर है जिसमें 30 लाख डॉलर वेतन और पुरस्कार के अलावा एक करोड़ 90 लाख डॉलर विज्ञापन से कमाई है। फोब्र्स ने लिखा है कि कोहली की तुलना अच्छे कारणों से सर्वकालिक महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से हो रही है। वे लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। वर्ष 2015 में उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया और वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाडिय़ों में से एक हैं।
कोहली ने पिछले साल भारत के लिए खेलकर वेतन और मैच फीस के तौर पर 10 लाख डॉलर कमाए। साथ ही वे रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) से मिल रहे 23 लाख डॉलर के वेतन के कारण आईपीएल में सर्वाधिक कमाई करने वालों की सूची में शामिल हैं। हालांकि उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा प्रायोजन करार (स्पोंसरशिप कॉन्ट्रेक्ट) से आता है।
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
Daily Horoscope