विशाखापट्टनम। भारत ने यहां के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को सीरीज के तीसरे व अंतिम वनडे में टॉस जीतने के बाद श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। श्रीलंकाई पारी 44.5 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। जवाब में अंतिम समाचार मिलने तक भारत के 20 ओवर में 127/1 रन हो गए थे। शिखर धवन (51) व श्रेयस अय्यर (62) क्रीज पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा (7) को अकिला धनंजय ने पैवेलियन लौटा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले भारत की ओर से युजवेंद्र चहल व कुलदीप यादव ने 3-3, हार्दिक पांड्या ने 2 और जसप्रीत बुमराह व भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया। दानुष्का गुणातिलका ने 13, सदारा समाराविक्रमा ने 42, उपुल थरंगा ने 95, निरोशन डिकवेला ने 8, एंजेलो मैथ्यूज ने 17, कप्तान थिसारा परेरा ने 6, सचिथ पथिराना ने 7, अकिला धनंजय ने 1, सुरंगा लकमल ने 1 व असेला गुणारत्ने ने 17 रन बनाए। नुवान प्रदीप 0 रन पर नाबाद लौटे।
दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में 1-1 बदलाव किया है। भारत ने बीमार वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव और श्रीलंका ने लाहिरू थिरिमाने के स्थान पर सदीरा समाराविक्रमा को मौका दिया है। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और यह मुकाबला जीतने वाली टीम बाजी मार लेगी। धर्मशाला में खेला गया पहला वनडे श्रीलंका ने सात विकेट से, जबकि मोहाली में हुए दूसरे वनडे में श्रीलंका ने 141 रन से जीत दर्ज की।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, दानुष्का गुणाथिलका, सदीरा समाराविक्रम, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर) सचिथा पाथिराना, सुंरगा लकमल, अकीला धनंजय, नुवान प्रदीप।
'टॉप्स' ने खिलाड़ियों के जीवन को आसान बनाया : संजीव राजपूत
निशानेबाजों को हांग्जो एशियाड को ओलंपिक सफलता की सीढ़ी बनना चाहिए : मनशेर सिंह
एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करा रही 'टॉप्स'
Daily Horoscope