हेमिल्टन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज मैच में न्यूजीलैंड को केवल दो रनों से हरा दिया। हालांकि, इस हार के बावजूद अपने बेहतर नेट रन रेट के दम पर न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया अपने सभी चार मैच जीतकर फाइनल में पहुंच चुका है। सेडोन पार्क में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 194 रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
न्यूजीलैंड इस स्कोर को हासिल करने में दो रनों से चूक गया और चार विकेट खोकर 192 रन ही बना पाया। इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 24 के स्कोर पर उसने जेसन रॉय (21) और एडम हेल्स (1) के रूप में अपने दो बल्लेबाज गंवा दिए। इसके बाद, इयोन मोर्गन (नाबाद 80) और डेविड मलान (53) ने 93 रनों की मजबूत साझेदारी कर टीम को 100 के पार पहुंचाया।
कोलिन डी ग्रैंडहोमे ने मलान को मार्क चैपमैन के हाथों कैच आउट करवा इस साझेदारी को तोड़ दिया। एक छोर पर टीम की पारी संभाले खड़े मोर्गन को बाकी खिलाडिय़ों को साथ नहीं मिला और टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 194 रन बना पाई। मोर्गन के अलावा, क्रिस जोर्डन (6) नाबाद रहे। इस मैच में ट्रैंट बोल्ट ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं टिम साउथी को दो सफलाएं मिली। ग्रैंडहोमे और ईश सोढी को एक-एक सफलता मिली।
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
CWG 2022 : नीतू के बाद अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में देश को दिलाया स्वर्ण पदक
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की है इजाजत : रोहित शर्मा
Daily Horoscope