ऑकलैंड। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को पछाड़ दिया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉम लैथम (26) को क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराते हुए यह मुकाम हासिल किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्रॉड को यहां तक पहुंचने में 31 साल 271 दिन लगे। वहीं स्टेन ने 32 साल 33 दिनों में टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था। अगर सभी गेंदबाजों की बात की जाए तो भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और श्रीलंका के ऑफ स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ब्रॉड से कम उम्र में 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, जबकि हरभजन वापसी के लिए प्रयासरत हैं।
टेनिस : थीम, फोग्निनी, सेचिनातो रियो ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर
जाफर ने बताया, किसने निकाला विदर्भ को कंफर्ट जोन से बाहर
रॉस टेलर बने वनडे में न्यूजीलैंड के नं.1 बल्लेबाज, इन्हें पछाड़ा
Daily Horoscope