कोलंबो। वनडे और टी20 प्रारूपों में अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज उपुल थरंगा ने स्वेच्छा से छह माह के लिए टेस्ट क्रिकेट से अलग होने का फैसला किया है। इसके तहत, निवर्तमान चयनकर्ता सनत जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाने वाली सीरीज के लिए घोषित 25 सदस्यीय टेस्ट टीम में थरंगा को शामिल नहीं किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थरंगा ने इस साल टेस्ट प्रारूप में कुछ खास सफलता हासिल नहीं की है। उन्होंने कुल आठ टेस्ट मैचों में केवल 430 रन बनाए हैं। हालांकि, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 47.21 की औसत से बल्लेबाजी की।
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित 25 सदस्यीय टेस्ट टीम में से भी चयनकर्ताओं द्वारा छंटनी की जाएगी और अंत में कुल 15 खिलाडिय़ों की घोषणा की जाएगी। पिछले दो साल से कंधे की चोट से जूझ रहे धम्मिका प्रसाद को भी इस टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, इसमें कुशल सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा के नाम भी शामिल हैं।
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं'
एशियन गेम्स : रोइंग में भारत के नाम दो सिल्वर और तीन कांस्य
एशियन गेम्स में चीन ने पुरुष जिम्नास्टिक टीम में जीता गोल्ड
Daily Horoscope