ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नई दिल्ली। खेल मंत्री विजय गोयल ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया को व्यापक और पारदर्शी बनाने के लिए बुधवार को कुछ संरचनात्मक बदलावों की घोषणा की है। नए बदलावों की घोषणा करते हुए गोयल ने एकल पुरस्कारों की संख्या 25 और संगठन पुरस्कारों की संख्या 10 कर दी है। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘संगठन वर्ग में पुरस्कारों की संख्या अब एक से बढ़ाकर 10 कर दी गयी है तथा एक पदक और प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार राशि 2,00,000 रुपये कर दी गई है। एकल वर्ग में भी पुरस्कार के लिए धनराशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है और इसे 25 व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा।’’
इससे पहले स्वैच्छिक संगठन वर्ग में युवाओं के राष्ट्रीय विकास और समाज सेवा कर रहे सिर्फ एक संगठन को अवार्ड दिया जाता था। पहली बार यह निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से पूरी की जाएगी। हाल ही में पद्म पुरस्कारों के नामांकन को भी ऑनलाइन करने की घोषणा की गई है।
बैडमिंटन : सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचीं
पहला मैच सकारात्मक था, बाकी में हम भारत की बराबरी नहीं कर सके : रूट
मुक्केबाजी : पूजा रानी बॉक्सम इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंची
Daily Horoscope