सिडनी। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के मैच प्रसारित करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ करार कर लिया है। सोनी भारत के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों का प्रसारण अगले छह साल तक करेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के साथ यह करार शुरू होगा। हालांकि इस करार की रकम जाहिर नहीं की गई है। इस करार के तहत सोनी पुरुष और महिला बिग बैश लीग (बीबीएल) का भी प्रसारण भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में करेगा। पिछले साल ही सोनी ने टेन स्पोट्र्स का अधिग्रहण किया है।
अब इस चैनल के पास ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार हैं। सोनी से पहले सीए का करार स्टार इंडिया के साथ था, जिसने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अधिकार खरीदे हैं।
चीन और ईरान पुरुष वॉलीबॉल टूर्नामेंट के अंतिम चार में
शमी हमेशा हाफ-वॉली लेंथ से घातक होते है : मार्क वॉ
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पहली वनडे जीत कर ऐतिहासिक रैंकिंग हासिल की
Daily Horoscope