नई
दिल्ली। आस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के साथ सिडनी
में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अर्धशतक लगाकर पाकिस्तान के इंजमाम
उल हक और विंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान के
पूर्व कप्तान इंजमाम और चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर में 11 मौकों पर एक
ही टेस्ट की दो पारियों में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली थी। अब
स्मिथ ने इनकी बराबरी कर ली है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्मिथ ने पहली पारी में 131 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 50 का स्कोर पार कर चुके हैं।
टेस्ट
मैचों में सबसे अधिक बार एक ही टेस्ट की दो पारियों में 50 या उससे अधिक
रन बनाने का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग
अपने करियर में 15 बार यह कारनामा कर चुके हैं।
इसके बाद दक्षिण
अफ्रीका के धुरंधर ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और
सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक का नाम है। दोनों 14-14 बार यह कारनामा कर चुके
हैं।
तीसरे क्रम पर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का नाम
है। बॉर्डर 13 मौकों पर ऐसा कर चुके हैं। श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर
बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम इसके बाद आता है। संगकारा ने 12 बार एक ही
टेस्ट की दो पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। (आईएएनएस)
Melbet App Benefits for Bangladeshi Users
पीवी सिंधु की उदयपुर में होगी शाही शादी : खेल जगत में उत्साह की नई लहर
चिली 2025 महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा
Daily Horoscope