नई दिल्ली। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, सफलता के लिए बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारियां काफी मायने रखती हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां एडिशन खत्म हो चुका है और इसमें भी कई अच्छी भागीदारियां देखने को मिलीं। सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन की रनरअप रही। उसके बल्लेबाज शिखर धवन और केन विलियमसन के नाम आईपीएल-11 की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस जोड़ी ने 10 मई को दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले में दूसरे विकेट के लिए नाबाद 176 रन की साझेदारी की थी। धवन ने 92* और विलियमसन ने 83* रन बनाए थे। मैच सनराइजर्स ने 7 गेंद पहले 9 विकेट से जीता था। आईपीएल-11 में कुल 17 शतकीय साझेदारियां हुईं।
अब हम देखेंगे आईपीएल-11 की 5 और सबसे बड़ी साझेदारियां :-
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत के क्रिकेटरों ने लगाई लंबी छलांग
सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के बाद संन्यास के दिए संकेत
राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में कई खिलाड़ियों और टीमों को लेकर हुआ विवाद
Daily Horoscope