नई दिल्ली। टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें एडिशन में मंगलवार को 9वां मैच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को 97 रन से धो दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन जीत के हीरो रहे। सैमसन इस आईपीएल के पहले शतकधारी बने।
सैमसन ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 63 गेंदों की पारी में आठ चौके व पांच छक्के जड़ 102 रन बनाए। आम तौर पर विकेटकीपर के रूप में खेलने वाले 22 वर्षीय सैमसन भारत के लिए एक टी20 मुकाबला खेल चुके हैं। केरल के सैमसन पूर्व में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य भी रहे हैं।
आईपीएल में 43 शतक हो गए हैं और इनमें से 17 भारतीय बल्लेबाजों के खाते में हैं। वर्ष 2008 में छह, वर्ष 2009 में दो, वर्ष 2010 में चार, वर्ष 2011 में छह, वर्ष 2012 में छह, वर्ष 2013 में चार, वर्ष 2014 में तीन, वर्ष 2015 में चार और वर्ष 2016 में सात शतक लगे थे।
अब हम देखेंगे आईपीएल-1 से आईपीएल-9 तक हर संस्करण में पहला शतक जमाने वाले बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
दिग्गज टीमों की परछाईं से निकलकर घरेलू क्रिकेट की दिग्गज बनी विदर्भ
शेष भारत के कप्तान रहाणे ने कहा, हमारे पास मौके थे लेकिन...
इटली लीग : मौजूदा चैंपियन जुवेंतस ने फ्रोसिनोने को 3-0 से हराया
Daily Horoscope