धर्मशाला। भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को हरफनमौला रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की जमकर तारीफ की। इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी के दम पर ही भारत ने चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया पर मामूली लेकिन अहम 32 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत दूसरे दिन के अपने स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 248 रनों के स्कोर के साथ की थी। इस जोड़ी ने तीसरे दिन पहले सत्र में 69 जोड़े और भारत को आस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 300 रनों से आगे ले गए। जडेजा ने 67 रन बनाए जबकि साहा ने 31 रनों का योगदान दिया।
अश्विन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, यह जादुई था। आप इससे ज्यादा और क्या चाहोगे। जड्डू (जडेजा) और साहा ने शानदार बल्लेबाजी की। इससे हमें बढ़त मिली। उन्होंने कहा, यह सुबह विशेष थी। साहा और जडडू ने शानदार खेल दिखाया। वह जादुई सत्र था। मैंने जड्डू से कहा कि वह शतक बना सकते थे। वह प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, अगर वह थोड़ा और देर वहां खड़े होते तो शतक लगाते। उम्मीद है कि (मंगलवार को) विजय और राहुल मजबूत बल्लेबाजी करेंगे और वह अपने अर्धशतक पूरे कर सकेंगे।
अनुभवी बंगाल से रोमांचक तीन रनो से हारा चंडीगढ़
हेड को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाने के लिए सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
मनसुख मंडाविया ने एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को सम्मानित किया
Daily Horoscope