नागपुर। मौजूदा विजेता विदर्भ ने खराब स्थिति से अपने आपको बाहर निकालते हुए यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे पांच दिवसीय रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन सोमवार को सौराष्ट्र को मुश्किल में डाल दिया। विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने सौराष्ट्र के पांच विकेट महज 158 रनों पर चटका दिए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिन का खेल खत्म होने पर स्नेल पटेल 87 और प्रियंक मांकड़ 16 रन बनाकर बनाकर खेल रहे थे। सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को परेशान करने में स्पिनर आदित्य सरवाटे का अहम योगदान रहा। उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए जिसमें चेतेश्वर पुजारा का अहम विकेट शामिल हैं। अक्षय वघारे ने दो सफलताएं अर्जित कीं। अपनी पहली पारी खेलने उतरी सौराष्ट्र ने 18 के कुल स्कोर पर इनफॉर्म बल्लेबाज हार्विक देसाई (10) का विकेट खोया। देसाई, सरवाटे का शिकार बने।
इसके बाद पटेल और धर्मेद्र सिंह जडेजा (18) ने टीम का स्कोर 79 तक पहुंचाया। जडेजा को आउट करके सरवाटे ने इस साझेदारी को तोड़ा। दो रन बाद पुजारा (1) सरवाटे की गेंद पर वसीम जाफर के हाथों लपके गए। इसके बाद वघारे ने अर्पित वासवाडा (13) और शेल्डन जैक्सन (9) को आउट कर सौराष्ट्र को दबाव में ला दिया।
जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में भिडेंगे उत्तराखंड और दिल्ली, आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होगा मैच
एशियाई खेल : कुसाले, तोमर, श्योरण ने भारत को 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन में रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण दिलाया
स्क्वैश में भारत को मिला ब्रॉन्ज
Daily Horoscope