कोलंबो। श्रीलंका बोर्ड एकादश और इंग्लैंड के बीच यहां खेला गया दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। यह मुकाबला दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए अच्छा रहा, जिन्होंने अपनी फॉर्म का प्रदर्शन किया। मैच के दूसरे दिन आज बुधवार को इंग्लैंड ने पूरे दिन 90 ओवर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 365 रन बनाए। कप्तान जोए रूट 100 रन पर रिटायर्ड आउट हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रूट की 1117 गेंदों की पारी में 13 चौके शुमार रहे। मोईन अली ने अर्धशतक जमाया। मोईन ने 75 गेंदों पर छह चौकों व एक छक्के की मदद से 60 रन जुटाए। सलामी बल्लेबाज जोए बन्र्स ने 47, विकेटकीपर जोस बटलर ने 44, बेन स्टोक्स ने 31, जोए डेनली ने 25 व किटन जेनिंग्स ने 13 रन का योगदान दिया। ओली पोप 18 और फोक्स 16 रन पर नाबाद लौटे। केएन पेरिस ने तीन और कुमारा व मदुशनाका ने 1-1 विकेट लिया।
गिल और अय्यर के शतक; सूर्यकुमार और राहुल के अर्धशतकों के दम पर भारत ने 399/5 का विशाल स्कोर बनाया
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
Daily Horoscope