लंदन। सहायक कोच पॉल फारब्रेस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 जून को होने वाले एकमात्र टी20 मैच और भारत के खिलाफ तीन से आठ जुलाई तक होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस इस दौरान इंग्लैंड लॉयंस, काउंटी चैम्पियनशिप और 30 जून को होने वाले वनडे कप फाइनल पर नजरें रखेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वो एक बार फिर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। फरवरी में बेलिस ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय टीमों को सिर्फ टी20 विश्व कप से पहले ही खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कदम रखना चाहिए और घरेलू तथा फ्रेंचाइजियों को ही इस फॉर्मेट में खेलना चाहिए। बेलिस 2019 में टीम के मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे। उनके बाद फारब्रेस इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल, गिल-शार्दुल भी टीम से बाहर : रिपोर्ट
एशियन गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं'
Daily Horoscope