लीसेस्टर। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। पाकिस्तान और लीसेस्टरशायर के बीच यहां खेला गया दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रा रहा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 89.5 ओवर में नौ विकेट पर 321 रन बनाकर घोषित कर दी। पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों अजहर अली, फखर जमां और उस्मान सलाउद्दीन ने अर्धशतक जमाए। अजहर और फखर ने पहले विकेट के लिए 121 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अजहर ने 127 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 73 और फखर ने 98 गेंदों पर 14 चौकों की बदौलत 71 रन बनाए। उस्मान 69 रन पर नाबाद लौटे। उनकी 154 गेंदों की पारी में पांच चौके शुमार रहे। विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद व शादाब खान ने 17-17, मोहम्मद अब्बास ने 16 और फहीम अशरफ ने 15 रन का योगदान दिया। डी क्लीन, टीजे वेल्स, ए जाविद और एएम अली ने 2-2 विकेट चटकाए।
बैडमिंटन युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी ने जीता स्वर्ण पदक
Use cricket knowledge to win money
CWG 2022 : बैडमिंटन एकल फाइनल में योंग को हराकर लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope